Viral Video: अनोखे तरीके से बच्चों को टीचर ने समझाया जीवन का पाठ, समझाने का तरीका देख आप भी हो जाएंगे मुरीद

Viral Video: अनोखे तरीके से बच्चों को टीचर ने समझाया जीवन का पाठ, समझाने का तरीका देख आप भी हो जाएंगे मुरीद

समाज में अगर किसी का सम्मान सबसे ऊंचा माना जाता है, तो वह है शिक्षक क्योंकि वो बच्चों को न सिर्फ पढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें जीवन जीने का तरीका भी सिखाते हैं. एक अच्छा शिक्षक बच्चों की सोच को दिशा देता है और उनमें वह क्षमता जगाता है, जिससे आगे चलकर वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें.

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शिक्षक बच्चों को बेहद दिलचस्प अंदाज़ में श्रीकृष्ण और अर्जुन की कहानी सुना रहे हैं. इसमें सिर्फ कहानी नहीं है, बल्कि जीवन का गहरा संदेश भी छुपा है. शिक्षक ने बड़े ही दोस्ताना लहजे में कृष्ण और अर्जुन के बीच हुई बातचीत का प्रसंग सुनाया. उन्होंने कहानी को इतने आकर्षक ढंग से पेश किया कि बच्चे तो मंत्रमुग्ध होकर सुनते ही रहे.

क्या थी आखिर ये कहानी?

क्लासरूम में शिक्षक बताते हैं कि एक दिन अर्जुन ने एक भिखारी को देखा और श्रीकृष्ण से पूछा कि आपने ऐसे लोगों को क्यों बनाया है? लेकिन कृष्ण ने उनके सवाल को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ गए. अर्जुन को दया आई, तो उन्होंने भिखारी को सोने के कुछ सिक्के दे दिए. पर किस्मत देखिए, थोड़ी ही देर में एक चोर आया और वे सारे सिक्के छीनकर भाग गया. बाद में अर्जुन ने फिर उसी भिखारी को भीख मांगते देखा. इस बार उन्होंने उसे हीरे दे दिए. भिखारी खुशी-खुशी हीरों को घर ले गया और सुरक्षित रखने के लिए उन्हें एक मटके में छिपा दिया. लेकिन अगले दिन जब वह उसी मटके से पानी भरने नदी पर गया, तो सारे हीरे पानी में बह गए.

अब भिखारी पूरी तरह निराश हो गया. तब श्रीकृष्ण ने उसे दो साधारण सिक्के दिए. भिखारी को लगा कि इन दो सिक्कों से उसका क्या भला होगा? फिर भी उसने उन्हें खर्च करने का सोचा और एक मछुआरे से एक तड़पती हुई मछली खरीद ली. जैसे ही मछली को नदी में छोड़ा गया, उसने अपने मुंह से हीरे उगल दिए. यही वह पल था जिसने कहानी को खास बना दिया.

इस छोटे से किस्से के जरिए शिक्षक ने बच्चों को समझाया कि जीवन में केवल संसाधन होना ही सबकुछ नहीं है. असली फर्क इस बात से पड़ता है कि हम उन संसाधनों का इस्तेमाल किस तरह करते हैं. अगर किसी को सोना या हीरा भी दे दिया जाए, लेकिन समझ न हो, तो उसका कोई फायदा नहीं. वहीं, सही सोच और नेक काम से छोटा-सा साधन भी बड़े अवसर में बदल सकता है. इस संदेश को जिस सहज और रोचक अंदाज़ में शिक्षक ने सुनाया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया.

यहां देखिए वीडियो

आज के समय में जब बच्चे किताबों और मोबाइल के बीच उलझे रहते हैं, ऐसे में इस तरह का शिक्षण तरीका उन्हें न सिर्फ आकर्षित करता है, बल्कि जीवनभर याद रहने वाली सीख भी देता है. यही वजह है कि यह वीडियो लाखों दिलों को छू गया.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version