Viral Video: ट्रिप के दौरान पूल में बंदे ने कही ऐसी बात, फौरन हो गया शख्स का ब्रेकअप

Viral Video: ट्रिप के दौरान पूल में बंदे ने कही ऐसी बात, फौरन हो गया शख्स का ब्रेकअप

सोशल मीडिया की टाइमलाइन पर ढेरों वीडियो आते हैं और इनमें से कई चुटकियों में मशहूर हो जाते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो दोस्तों के बीच हुई एक मजेदार और थोड़ी चौंकाने वाली घटना पर आधारित है. वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि चार दोस्त एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठे हैं.

हर कोई अपने-अपने फोन में बिजी है. किसी का ध्यान बातचीत या माहौल की बजाय सिर्फ स्क्रीन पर टिका हुआ है. तभी उनमें से एक दोस्त को गुस्सा आ जाता है. वह कहता है कि वे घूमने-फिरने आए हैं, लेकिन सब मोबाइल में ही घुसे हुए हैं. इसी बात से परेशान होकर वह सबके फोन छीन लेता है. ताकि वे बिना मोबाइल के कुछ वक्त आपस में भी बिता सकें.

दोस्तों ने शुरू किया खेल

वह सारे फोन एक पन्नी में डालकर पूल से बाहर रखने के लिए चला जाता है. लेकिन तभी एक फोन बज उठता है. फोन देखकर वह अचानक गुस्से में भर जाता है. कॉल उठाकर तेज आवाज़ में लड़की को डांट देता है. इतना ही नहीं, वह फोन पर ही अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का ऐलान कर देता है. यह देख बाकी दोस्त दंग रह जाते हैं.

ब्रेकअप के बाद उसके यार तालियां बजाते हैं और उसकी हिम्मत की तारीफ करते हैं. वे कहते हैं कि वाह भाई, तू तो बड़ा डेरिंग निकला, गर्लफ्रेंड को सीधे-सीधे डांट भी दिया और छोड़ भी दिया. दोस्त की तारीफ सुनकर वह मुस्कुराता है, लेकिन अगले ही पल उसके चेहरे का रंग उड़ जाता है जब एक और दोस्त सच्चाई बताता है.

माहौल एकदम से बदल गया

असल में, जिस लड़की को उसने फोन पर डांटा और ब्रेकअप किया, वह उसकी खुद की गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड थी. यह सुनते ही उसका चेहरा देखने लायक हो जाता है. आंखों में घबराहट, चेहरे पर पछतावा और मन में अफसोस साफ झलकता है. दोस्तों का माहौल भी हंसी और हैरानी में बदल जाता है.

यहां देखिए वीडियो

यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. लोग इसे देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों को इसमें दोस्ती की मस्ती दिख रही है, तो कुछ इसे हंसी-मजाक और गलतफहमी का मजेदार उदाहरण मान रहे हैं. कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि फोन की लत हमें दोस्तों और रिश्तों से दूर कर रही है. वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि वीडियो चाहे मजाकिया है लेकिन यह दिखाता है कि रिश्तों में जल्दबाजी और गुस्से में लिए फैसले कितना बड़ा नुकसान कर सकते हैं.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version